Dehradun Caretaker Murder Solved in 24 Hours, Two Arrested
देहरादून, 29 अगस्त 2025 : सहस्त्रधारा हेलीपैड के पास एक निर्माणाधीन मकान में 68 वर्षीय केयरटेकर जर्रार अहमद की हत्या की गुत्थी दून पुलिस ने मात्र 24 घंटे में सुलझा ली है। राजपुर थाना क्षेत्र में हुई इस वारदात के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो नशे की लत के चलते चोरी की नीयत से मौके पर पहुंचे थे।
घटना 28 अगस्त की सुबह तब सामने आई जब जर्रार अहमद का खून से लथपथ शव मकान में मिला। सिर पर गंभीर चोट के निशान देख पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया और ठेकेदार की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई।
सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों—प्रवीन रावत उर्फ अमन और पवन कुमार, दोनों निवासी राजपुर—को आर्चिड पार्क के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने हत्या करना स्वीकार किया।
आरोपियों ने बताया कि वे नशे के लिए पैसे जुटाने के इरादे से निर्माणाधीन साइट पर पहुंचे थे। वहां सो रहे केयरटेकर की जेब से मोबाइल और नकदी निकालने की कोशिश की, लेकिन विरोध करने पर लोहे की सरिये से हमला कर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने उनके पास से मृतक का मोबाइल और हत्या में प्रयुक्त सरिया बरामद कर लिया है। वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले को सुलझाने वाली पुलिस टीम की तत्परता की सराहना की है।