उत्तराखंड पत्रकार यूनियन की प्रदेश पदाधिकारियों के साथ जसपुर इकाई की बैठक
जसपुर, 29 अगस्त 2025 : उत्तराखंड पत्रकार यूनियन की एक अहम बैठक सुभाष चौक स्थित एक बैंकट हॉल में आयोजित की गई, जिसमें पत्रकारों को तहसील स्तर पर मान्यता एवं आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने की मांग को लेकर विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष आशीष ध्यानी, प्रदेश महामंत्री हरीश जोशी, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष तिलक राज और किरण शर्मा का फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
बैठक में पत्रकारों के साथ आए दिन हो रही अभद्रता एवं उत्पीड़न की घटनाओं की कड़ी निंदा की गई। वक्ताओं ने एकजुट होकर ऐसी घटनाओं से निपटने और संगठन को मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया।
यूनियन ने निर्णय लिया कि मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर पत्रकार हित में नीति बनाने की मांग की जाएगी, जिससे तहसील स्तर पर मान्यता और आर्थिक सहायता का लाभ पत्रकारों को मिल सके।
प्रदेश अध्यक्ष आशीष ध्यानी ने कहा कि यूनियन का उद्देश्य केवल संगठन को मजबूत करना नहीं, बल्कि पत्रकारों के हक और हितों की रक्षा करना भी है। उन्होंने कहा कि संगठन हमेशा पत्रकारों के साथ खड़ा रहेगा और किसी भी प्रकार का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही, सभी पत्रकारों से एकजुट रहने का आह्वान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन आलम रज़ा ने किया। इस अवसर पर उपस्थित रहे जिलामंत्री विनोद कुमार, सुशील चौहान, मेहेंद्र राही, हसीब सिद्दीकी, कुलदीप सिंह, तौफीक अहमद, युसूफ मंसूरी, सावित्री देवी, चित्रा भटनागर, प्रकाश पुंज आदि।