Banks to Remain Open on Fifth Saturday of August 2025; Check September Holiday List
देहरादून, 30 अगस्त 2025 : भारतीय रिज़र्व बैंक के आधिकारिक अवकाश कैलेंडर के अनुसार, शनिवार, 30 अगस्त 2025 को देशभर के सभी सरकारी और निजी बैंक सामान्य रूप से खुले रहेंगे। चूंकि यह अगस्त महीने का पाँचवां शनिवार है और बैंक अवकाश केवल दूसरे और चौथे शनिवार को होता है, इसलिए इस दिन ग्राहकों को किसी भी बैंकिंग सेवा के लिए असुविधा नहीं होगी। वहीं, रविवार 31 अगस्त को साप्ताहिक अवकाश के चलते बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में ग्राहक अपने शाखा संबंधी कार्यों की योजना इन तिथियों को ध्यान में रखते हुए बनाएं।
सितंबर में कई राज्यों में बैंक रहेंगे बंद
सितंबर माह की शुरुआत एक दिन बाद ही होने जा रही है और इस महीने विभिन्न राज्यों में कई धार्मिक और सांस्कृतिक अवसरों के चलते बैंक अवकाश रहेगा। इनमें कर्मा पूजा, पहला ओणम, थिरुवोणम, ईद-ए-मिलाद, इंद्रजात्रा, नवरात्रि स्थापना, महाराजा हरि सिंह जी का जन्मदिन, महासप्तमी और दुर्गा पूजा शामिल हैं।
ये सभी छुट्टियाँ राज्य विशेष होती हैं, इसलिए ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने राज्य की बैंक अवकाश सूची अवश्य देखें और उसी अनुसार अपनी बैंकिंग जरूरतों की योजना बनाएं।
डिजिटल सेवाएँ रहेंगी सक्रिय
बैंक शाखाओं में अवकाश के दौरान भी डिजिटल बैंकिंग सेवाएँ पहले की तरह चालू रहेंगी। ग्राहक यूपीआई, इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल ऐप्स के माध्यम से किसी भी प्रकार का लेनदेन कर सकते हैं। साथ ही, नकद निकासी और अन्य सेवाओं के लिए एटीएम का उपयोग किया जा सकता है। इसलिए ऑफलाइन कार्यों के लिए जहाँ अवकाश को ध्यान में रखना आवश्यक है, वहीं ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएँ 24×7 उपलब्ध रहेंगी।