Cloudburst in Bageshwar: SDRF-NDRF Rescue Five People Safely | August 31, 2025
बागेश्वर, 31 अगस्त 2025 : जिले के पोंसारी गांव में रविवार देर रात बादल फटने की घटना से हड़कंप मच गया। मूसलधार बारिश के चलते गांव के पास बहने वाला नाला देखते ही देखते उफान पर आ गया, जिससे दो पुरुष, दो महिलाएं और एक शिशु उसमें फंस गए। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों ने मौके पर पहुंचकर घंटों चले राहत अभियान के बाद पांचों को सुरक्षित बाहर निकाला।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि देर रात भारी बारिश शुरू हुई थी, जो कुछ ही देर में बादल फटने जैसी स्थिति में बदल गई। अचानक बढ़े जलस्तर ने खेतों, रास्तों और मकानों को नुकसान पहुंचाया। कई घरों में मलबा घुस गया, जिससे लोग घबराकर रात में ही सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे।
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। बचाव दलों ने रस्सियों और सुरक्षा उपकरणों की मदद से फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। राहत की बात यह रही कि शिशु को कोई चोट नहीं आई। प्रभावित परिवारों को फिलहाल सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया गया है।
इस घटना के बाद गांव में नुकसान का आकलन जारी है। लगातार बारिश के कारण पहले से ही कमजोर हुई ज़मीन के चलते नाले का बहाव और अधिक खतरनाक हो गया था।
उधर, चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में भी बारिश और भूस्खलन के चलते कई सड़कें बाधित हैं। गंगोत्री और बदरीनाथ हाईवे पर मलबा आने से यातायात ठप हो गया है।
मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं।