Dehradun Anti-Encroachment Drive: Illegal Structures Demolished at NIVH
देहरादून, 31 अगस्त 2025: देहरादून जिला प्रशासन का अतिक्रमण विरोधी अभियान जारी है। शनिवार को प्रशासन ने दो अलग-अलग जगहों पर सरकारी जमीन पर बने अवैध निर्माणों को ढहा दिया। इस कार्रवाई के तहत नेहरूग्राम में सिंचाई विभाग की जमीन पर बने अवैध ढांचे और राजपुर रोड स्थित राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान (एनआईवीएच) के परिसर में बनी मजार को हटाया गया।
लंबे समय से इन अवैध कब्जों को लेकर शिकायतें मिल रही थीं। विशेष रूप से, एनआईवीएच परिसर में बने अवैध ढांचे से दृष्टिबाधित लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। इस समस्या को लेकर कई संगठनों ने भी जिला प्रशासन से शिकायत की थी। शिकायतों की जाँच और नियमानुसार कार्यवाही पूरी करने के बाद, शनिवार को प्रशासन ने जेसीबी की मदद से इन अवैध निर्माणों को हटा दिया।
यह कार्रवाई नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह और उप जिलाधिकारी सदर हरिगिरि के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम द्वारा की गई। इस दौरान पुलिस और सिंचाई विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि सरकारी जमीन पर किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर में जहाँ भी अवैध कब्जे हैं, उन्हें नियम के अनुसार हटाया जाएगा और यह अभियान लगातार जारी रहेगा।