Subhashnagar-Clement Town Road in Dehradun: Potholes Cause Commuter Woes
देहरादून, 31 अगस्त 2025: सुभाषनगर से पोस्ट ऑफिस क्लेमेंटाउन तक जाने वाला मुख्य मार्ग इन दिनों खुदाई और गड्ढों के कारण बदहाल स्थिति में पहुंच गया है। गैल और यूपीसीएल द्वारा किए गए कार्यों के बाद सड़क की मरम्मत न होने से बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। इसका खामियाजा स्थानीय लोगों को रोजाना उठाना पड़ रहा है। जहां एक ओर आमजन को आवाजाही में भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है, वहीं दूसरी ओर आए दिन दुर्घटना की आशंका भी बनी हुई है।
इस समस्या को देखते हुए क्षेत्रवासियों ने विधायक विनोद चमोली को अवगत कराया। विधायक की संस्तुति पर रविवार को मंडल अध्यक्ष श्री वासुदेव जखमोला, विनोद राइ, श्री डी.एस. फर्तियाल, दीपक गुसाईं और राजेश सहित स्थानीय लोग एक प्रतिनिधिमंडल के रूप में लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिकारियों – अधिशासी अभियंता (EXN) और सहायक अभियंता (AE) – से मिले।
प्रतिनिधिमंडल ने अधिकारियों को सड़क की जर्जर स्थिति से अवगत कराते हुए तत्काल मरम्मत और पुनर्निर्माण की मांग की। क्षेत्रवासियों का कहना है कि सड़क की हालत दिनोंदिन और खराब होती जा रही है, जिससे स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और वाहन चालकों को सबसे अधिक दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।