Badrinath & Kedarnath Yatra Suspended Amid Landslide & Rain Warnings
रुद्रप्रयाग, 1 सितंबर 2025 : लगातार बारिश और भूस्खलन के बीच मौसम की चेतावनी को देखते हुए बदरीनाथ और केदारनाथ यात्रा पर फिलहाल रोक लगा दी गई। बदरीनाथ यात्रा पांच सितंबर और केदारनाथ यात्रा को तीन सिंतबर तक के लिए स्थगित किया गया है। चमोली पुलिस ने अपने एक्स हैडिल पर जानकारी साझा करते हुए कहा है कि आने वाले दिनों में मौसम के मिजाज को देखते हुए बदरीनाथ और
हेमकुंड साहिब यात्रा को स्थगित किया गया है। वहीं केदारनाथ यात्रा को लेकर रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने बताया कि यह निर्णय तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक क्षेत्र में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है। इसी के मद्देनजर, जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने सभी विभागों को अलर्ट रहने और आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं। केदारनाथ हाईवे मलबा आने से कई जगह बाधित हो गया है। हालात की गंभीरता को देखते हुए हाईवे पर वाहनों की आवाजाही भी प्रतिबंधित कर दी गई है। मार्ग पर बांसवाड़ा के पास स्थित भूस्खलन क्षेत्र में सड़क बार-बार बंद और खुल रही है, जिससे वाहनों की आवाजाही में भारी परेशानी हो रही है। इस क्षेत्र में कई वाहन फंसे हुए हैं। इसके अलावा, काकड़गाड़ और डोलिया देवी जैसे अन्य भूस्खलन क्षेत्र भी काफी खतरनाक बने हुए हैं। सुरक्षा कारणों से यात्रियों को या तो रुद्रप्रयाग में ही रुकने के लिए कहा जा रहा है या फिर बदरीनाथ की ओर भेजा जा रहा है। मौसम विभाग की चेतावनी के मददेनजर प्रशासन ने अपील की है कि यात्री गैर-जरूरी यात्रा से बचें और मौसम साफ होने तक सुरक्षित स्थानों पर ही रहें।