Dehradun Police Busts Flesh Trade Racket in Harbertpur, 5 Arrested
देहरादून, 2 सितंबर 2025 : देहरादून की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने विकासनगर के हरबर्टपुर में चल रहे एक देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने एक मकान पर छापा मारकर वहां के केयरटेकर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि रैकेट का मुख्य संचालक फरार है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह को मिली सूचना के बाद एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और विकासनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार रात हरबर्टपुर स्थित सोनिया बस्ती में एक मकान में छापेमारी की। पुलिस टीम को मौके से अलग-अलग कमरों में दो पुरुष और दो महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में मिले।इनके पास से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई। पुलिस ने मकान के केयरटेकर जय नारायण शर्मा और दो ग्राहकों सहित कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया।
पूछताछ के दौरान केयरटेकर जय नारायण शर्मा ने बताया कि यह मकान राजकुमार नामक व्यक्ति ने किराए पर लिया था, जो बाहरी राज्यों से महिलाओं को बुलाकर देह व्यापार का धंधा चलाता था। राजकुमार ग्राहकों से फोन पर संपर्क कर डील करता था, जबकि जय नारायण पैसे लेकर ग्राहकों को महिलाओं के पास भेजता था। पुलिस के अनुसार फरार आरोपी राजकुमार पहले भी देह व्यापार के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में जय नारायण शर्मा (45), हरि किशोर (45), विक्की (26) के साथ-साथ आंचल (23) और सिमरन चौधरी (26) शामिल हैं। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ कोतवाली विकासनगर में अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।