First Snowfall of the Season in Badrinath and Kedarnath, Uttarakhand
चमोली, 04 सितंबर 2025 : मौसम के करवट बदलते ही उत्तराखंड में ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। गुरुवार को बदरीनाथ धाम की ऊंची चोटियों पर सीजन की पहला हिमपात हुआ। इसके साथ ही तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई।
रुद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ धाम की चोटियों पर भी कल बर्फ गिरनी शुरू हो गई थी। लगातार हो रही बर्फबारी से मंदिर परिसर के आसपास की पहाड़ियां सफेद हो गई हैं। ठंड बढ़ने से स्थानीय लोगों को कड़ाके की ठिठुरन का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार पिछले कई दिनों से प्रदेशभर में मौसम खराब चल रहा है। पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला अगले दो–तीन दिन और बना रह सकता है। । विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार मानसून के आखिरी चरण में ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गई है, जिससे आगामी दिनों में तापमान में और गिरावट आने की संभावना है।