BJP Uttarakhand Announces Executive Committees for 16 Districts
देहरादून, 7 सितंबर2025 : भारतीय जनता पार्टी ने संगठन को और मजबूत बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए प्रदेश के 16 जिलों की कार्यकारिणी घोषित कर दी है। इनमें देहरादून महानगर, देहरादून ग्रामीण व ऋषिकेश भी शामिल है। पार्टी ने जिला स्तर पर उपाध्यक्ष, महामंत्री, जिलामंत्री, कोषाध्यक्ष, कार्यालय मंत्री, सह-कार्यालय मंत्री, मीडिया संयोजक, आईटी संयोजक, सोशल मीडिया संयोजक और सह-संयोजक सहित विभिन्न पदों पर जिम्मेदारियां सौंपी हैं।
प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की सहमति के बाद जिन जिलों की कार्यकारिणी घोषित की गई है उनमें उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, ऋषिकेश, रुड़की, चंपावत, अल्मोड़ा, काशीपुर, ऊधमसिंह नगर, देहरादून ग्रामीण, पौड़ी, हरिद्वार, देहरादून महानगर, रानीखेत, नैनीताल और कोटद्वार शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों की कार्यकारिणी की घोषणा जल्द ही की जाएगी। वहीं, प्रदेश कार्यकारिणी को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्सुकता बनी हुई है। माना जा रहा है कि प्रदेश स्तर की कार्यकारिणी की घोषणा अब नवरात्र में ही हो सकती है, क्योंकि सात सितंबर से पितृ पक्ष की शुरुआत हो रही है।
इस घोषणा के साथ भाजपा ने जिले स्तर पर संगठनात्मक ढांचे को और सुदृढ़ करने का संदेश दिया है। पार्टी कार्यकर्ताओं का मानना है कि नई कार्यकारिणी से बूथ स्तर तक संगठन को मजबूती मिलेगी और आगामी चुनावों की तैयारियों में तेजी आएगी।