हरिद्वार, 7 सितंबर 2025 : जिले की कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और पुलिस कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से एसएसपी हरिद्वार ने बड़े पैमाने पर तबादले किए हैं। इस फेरबदल में कई कोतवाली और थानों के प्रभारियों को बदला गया है, वहीं कुछ को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
जारी सूची के अनुसार अमरजीत सिंह को कोतवाली मंगलौर का प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा कुंदन सिंह राणा अब ज्वालापुर कोतवाली की कमान संभालेंगे। शांति कुमार को रानीपुर कोतवाली का प्रभारी नियुक्त किया गया है, जबकि कमल मोहन भंडारी को हाईकोर्ट एवं अन्य सेल की जिम्मेदारी दी गई है।
कोतवाली रुड़की का प्रभार मनीष उपाध्याय को सौंपा गया है और थाना कनखल की जिम्मेदारी रविंद्र शाह को दी गई है। वहीं, चंद्र मोहन को पुलिस कार्यालय हरिद्वार भेजा गया है। गंगनहर कोतवाली का नया प्रभारी निरीक्षक मनोहर भंडारी को बनाया गया है। आर.के. सकलानी को डीसीआरबी/एसआईएस एवं अन्य सेल का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
इसी क्रम में नितेश शर्मा को सिडकुल थाने का अध्यक्ष बनाया गया है, मनोज शर्मा अब श्यामपुर थाने का प्रभार संभालेंगे। खानपुर थाने की कमान धर्मेंद्र राठी को दी गई है जबकि अजय शाह झबरेड़ा थाने के अध्यक्ष होंगे। अंकुर शर्मा को बहादराबाद थाना अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है।
वरिष्ठ उप निरीक्षक स्तर पर भी महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। दीप कुमार को कोतवाली गंगनहर, नंद किशोर ग्वाड़ी को कोतवाली नगर, रमेश सैनी को भगवानपुर, खेमेंद्र गंगवार को ज्वालापुर और नितिन चौहान को कनखल में वरिष्ठ उप निरीक्षक नियुक्त किया गया है।