Kedarnath Helicopter Booking Starts September 10 | Chardham Yatra Phase 2 Update
रुद्रप्रयाग, 7 सितंबर 2025 : केदारनाथ धाम की दिव्यता को आसमान से निहारने की तैयारी कर रहे श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है । चारधाम यात्रा का दूसरा चरण 15 सितंबर से शुरू हो रहा है, और इसके तहत केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर सेवाओं की बुकिंग 10 सितंबर को दोपहर 12 बजे से आरंभ होगी। बताया जा रहा है कि इस बार हेली सेवा के टिकट मंहगे हो सकते हैं।
उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यू-काडा) के अनुसार, सुरक्षा मानकों को सख्त किया गया है। अब हेलीकॉप्टर सेवाएँ सीमित यात्रियों के साथ संचालित होंगी, और उड़ानों की संख्या भी घटा दी गई है। पहले जहां 9 कंपनियाँ रोज़ाना 250-270 उड़ानें संचालित करती थीं, वहीं अब 7 कंपनियाँ मात्र 184 उड़ानें भरेंगी।
15 जून को आर्यन एविएशन के हेलीकॉप्टर की दुर्घटना में 7 लोगों की मौत के बाद, आर्यन एविएशन और ट्रांस भारत एविएशन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। अभी इन दोनों कंपनियों को सेवा संचालन की अनुमति नहीं दी गई है।
यू-काडा ने इस बार डीजीसीए, एटीसी और एविएशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सहयोग से एक निगरानी तंत्र विकसित किया है। साथ ही वेदर स्टेशन और सेलो मीटर भी लगाए जा रहे हैं ताकि मौसम की सटीक जानकारी मिल सके I