Margdarshak Shri Samman 2025″ Honors Educators on Teacher’s Day in Dehradun
देहरादून, 7 सितंबर 2025 : शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर, सांख्य योग फाउंडेशन, इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइकोमेट्रिक काउंसलिंग और बैगिट कंसलटिंग ग्रुप ने मिलकर शिक्षा जगत के दिग्गजों को सम्मानित करने के लिए एक विशेष समारोह का आयोजन किया। इस भव्य कार्यक्रम, जिसका नाम “मार्गदर्शक श्री सम्मान 2025” था, में उन शिक्षकों को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने ज्ञान, समर्पण और मार्गदर्शन से समाज में एक अमिट छाप छोड़ी है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों में रिटायर्ड जस्टिस राजेश टंडन, राज्य मंत्री सुभाष भरतवाल, और हिमाचल टाइम्स ग्रुप की ओनर इंद्राणी पंडी शामिल थे, जिन्होंने शिक्षकों के असाधारण योगदान की सराहना की। मुख्य आयोजक डॉ. मुकुल शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि शिक्षक राष्ट्र के सच्चे निर्माता हैं। उन्होंने कहा, “शिक्षक केवल किताबी ज्ञान ही नहीं देते, बल्कि वे हमें संस्कार और सभ्यता से भी जोड़ते हैं। उनके बिना किसी भी राष्ट्र की प्रगति की कल्पना नहीं की जा सकती।”
बैगिट कंसलटिंग ग्रुप की डायरेक्टर प्रिया गुलाटी ने भी शिक्षकों के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि जिस तरह जीवन के लिए ऑक्सीजन अनिवार्य है, उसी तरह हर व्यक्ति के जीवन में एक शिक्षक का स्थान होता है। उन्होंने कहा, “शिक्षक हमें सिर्फ ज्ञान नहीं देते, बल्कि समाज में हमारी पहचान और सही दिशा भी तय करते हैं।”
इस सम्मान समारोह में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के 20 से अधिक शिक्षकों को “मार्गदर्शक श्री सम्मान” से नवाजा गया। इनमें आदर्श भाटिया, डॉ. स्वाति उनियाल, प्रिया खुराना, और राजकुमार त्रेहन जैसे नाम प्रमुख थे। इन सभी शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथियों में हिमांशु पुंडीर, डॉ. रोमी सलूजा, डॉ. ऊर्जा आहूजा, और विपिन खन्ना सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती चंद्र आर्य और गीता चौधरी ने किया।