Haridwar Landslide Blocks Railway Track, Halting Train Services
हरिद्वार, 8 सितंबर 2025 : सोमवार तड़के हरिद्वार में मनसा देवी पहाड़ी से हुए भूस्खलन के कारण रेलवे ट्रैक पर भारी मात्रा में मलबा आने से रेल यातायात ठप हो गया। इससे देहरादून–हरिद्वार और हरिद्वार–ऋषिकेश के बीच ट्रेनों का संचालन प्रभावित हआ है। रेलवे प्रशाुसन व आपदा प्रबंधन विभाग ट्रैक को बहाल करने की कोशिश कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इससे करीब आठ से दस ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई है। इस स्थान पर पहले भी मलबा गिरने से ट्रेनों का संचालन 20 घंटे प्रभावित रहा था।
घटना सुबह करीब पौने सात बजे की है। एकाएक मनसा देवी पहाड़ी से भीमगोडा क्षेत्र में काली मंदिर के पास बड़े-बड़े बोल्डर रेलवे ट्रैक पर गिरने लगे। इससे वहां हडकंप मच गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान पुरोहित समेत दो लोग काली मंदिर के अंदर फस गए। वे किसी तरह जान बचाकर बाहर निकले और सुरक्षित ठिकानें में पनाह ली।
भारी भूस्खलन से बाधित हुए ट्रैक के कारण देहरादून व योगनगरी ऋषिकेश की ओर आने वाली सभी ट्रेनों को हरिद्वार स्टेशन पर रोक दिया गया। वहीं देहरादून स्टेशन पर खड़ी वंदेभारत एक्सप्रेस सहित अन्य से गाड़ियाँ निर्धारित समय पर रवाना नहीं हो सकीं। भूस्खलन की सूचना मिलते ही रेलवे की तकनीकी टीम, गैंगमैन और जेसीबी मशीनें मौके पर भेज दी गईं। जेसीबी से मलबा हटाया जा रहा है।