Molyaar Foundation Provides Aid to Dharali Disaster Victims in Tehri
टिहरी , 08 सितंबर 2025 : धराली क्षेत्र में हाल ही में आई आपदा के पीड़ित परिवारों की मदद के लिए मोल्यार फाउंडेशन ने सराहनीय पहल की है। आज टिहरी गढ़वाल की जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल से फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने शिष्टाचार भेंट की और राहत सहायता प्रदान की।
फाउंडेशन की ओर से धराली आपदा प्रभावितों के लिए ₹2 लाख का चेक जिलाधिकारी को सौंपा गया। साथ ही, आपदा प्रबंधन विभाग को 200 राहत किट भी प्रदान की गईं। इन किटों में चायपत्ती, चीनी, चावल, टूथपेस्ट, टूथब्रश, कपड़े, चप्पल जैसी आवश्यक सामग्री शामिल थी।
जिलाधिकारी ने इन राहत किटों का वितरण कोटी कॉलोनी के पास स्थित अस्थायी मद्रासी बस्ती में किया, जहां हाल की बारिश के कारण कई परिवारों का जरूरी सामान क्षतिग्रस्त हो गया था। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा मलबा हटाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है और फौरी राहत भी पूर्व में उपलब्ध कराई जा चुकी है।
मोल्यार फाउंडेशन के संस्थापक विनोद लेखवार ने कहा कि प्रवासी उत्तराखंडी हमेशा अपने प्रदेश के साथ खड़े हैं और इस कठिन समय में पीड़ितों को हरसंभव सहायता दी जाएगी।
जिलाधिकारी ने फाउंडेशन के इस योगदान के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे सहयोग से आपदा पीड़ितों को राहत और संबल मिलता है ।
इस मौके पर गुड्डी थपलियाल, रमेश लेखवार, संगीता सेमवाल, अनीता लेकवार, शशि डबराल, अंजलि बलूनी, संतोषी भंडारी, संजय, अजय, टिकेंद्र, पप्पू राम एवं आशीष चमोली उपस्थित रहे।