World Physiotherapy Day Celebrated with Zeal at Shri Mahant Indiresh Hospital
पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं को किया सम्मानित
केक काटकर इस दिन को बनाया और विशेष
देहरादून, 8 सितंबर 2025 : श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ पैरामैडिकल एंड अलाइड हेल्थ साइंसेज ने सोमवार को विश्व फिजियोथेरेपी दिवस धूमधाम से मनाया। इस वर्ष की थीम ‘हेल्थ एजिंग’ (स्वस्थ बुढ़ापा) थी, जिस पर छात्रों ने पोस्टर प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए लोगों को फिजियोथेरेपी का महत्व समझाया।
इस मौके पर छात्रों ने बताया कि नियमित फिजियोथेरेपी से बुढ़ापे में भी स्वस्थ और आत्मनिर्भर जीवन संभव है। पोस्टर प्रतियोगिता में बीपीटी के शोहेब ने पहला, निधि ने दूसरा और सान्या ने तीसरा स्थान हासिल किया। विजेताओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के को-ऑर्डिनेटर डॉ. आर.पी. सिंह, अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल मलिक और अन्य वरिष्ठ डॉक्टरों ने दीप जलाकर किया। छात्र-छात्राओं ने कविता, गणेश वंदना और विभिन्न राज्यों के लोक नृत्यों के साथ-साथ बॉलीवुड गीतों पर भी मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।
फिजियोथेरेपी विभागाध्यक्ष डॉ. शारदा शर्मा ने कहा कि फिजियोथेरेपी केवल इलाज नहीं, बल्कि जीवन की गुणवत्ता बढ़ाने का विज्ञान है। यह दिन हर साल 8 सितंबर को मनाया जाता है ताकि फिजियोथेरेपी के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके।