Badrinath Temple Prepares for Pitru Paksha with Enhanced Facilities | BKTC News
बदरीनाथ, 10 सितंबर 2025 : बरसात के बाद श्री बदरीनाथ धाम की यात्रा अब फिर से रफ्तार पकड़ रही है। जैसे-जैसे पितृपक्ष शुरू हो रहा है, वैसे-वैसे पितरों का श्राद्ध और तर्पण करने के लिए तीर्थयात्रियों का आगमन भी बढ़ रहा है। इसी को देखते हुए, श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने यात्रा के लिए अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
बुधवार को बीकेटीसी के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी के निर्देश पर, मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल की मौजूदगी में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में यात्रा से संबंधित सभी तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक के बाद, मुख्य कार्याधिकारी ने मंदिर परिसर, सिंहद्वार, तप्तकुंड और गांधी घाट जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों का दौरा करके वहाँ की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
बैठक में मुख्य कार्याधिकारी ने दर्शन, पूजा, भोग-प्रसाद, निर्माण और कार्यालय व्यवस्थाओं से जुड़े कई दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को साफ तौर पर कहा कि श्रद्धालुओं को धाम में दर्शन करने में किसी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए और उनके दर्शन सरल और सुगम होने चाहिए।
इसके साथ ही, विजय प्रसाद थपलियाल ने पुलिस प्रशासन, आईटीबीपी, एसडीआरएफ और होमगार्ड के अधिकारियों और जवानों के साथ भी एक बैठक की। इस बैठक में धाम की सुरक्षा, कानून-व्यवस्था और किसी भी आपातकालीन स्थिति में तुरंत सहायता पहुँचाने जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।
मुख्य कार्याधिकारी ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दर्शन की कतार में उचित स्थानों पर रेलिंग और शेल्टर लगाए जा रहे हैं। साथ ही, मंदिर मार्ग और अन्य जगहों से प्रशासन की मदद से अतिक्रमण भी हटाया जा रहा है।
इस मौके पर कई वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे, जिनमें धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, प्रभारी धर्माधिकारी स्वयंवर सेमवाल, ईओ नगर पंचायत सुनील पुरोहित, थाना प्रभारी नवनीत भंडारी, वेदपाठी रविंद्र भट्ट, और अन्य कई लोग शामिल थे।