Viral ‘Pistol’ Cake Video Leads to Youth’s Arrest in Dehradun
देहरादून, 10 सितंबर 2025 : सोशल मीडिया पर फेमस होने का जुनून युवाओं को अजीबोगरीब हरकतों के लिए प्रेरित कर रहा है। इसी सनक का एक ताज़ा मामला देहरादून में सामने आया है, जहाँ एक युवक ने बर्थडे केक काटने के लिए असली बंदूक की जगह नकली पिस्तौल का इस्तेमाल किया और उसका वीडियो वायरल हो गया। पुलिस ने इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए तीनों युवकों को हिरासत में लिया है, जिनके सिर पर ‘रील’ बनाने का भूत सवार था।
वायरल वीडियो में एक युवक पिस्तौल से केक काटता हुआ नज़र आ रहा था। जैसे ही यह वीडियो पुलिस के संज्ञान में आया, एसएसपी ने तुरंत कार्रवाई का आदेश दिया। जाँच में पता चला कि यह वीडियो हर्रावाला इलाके का है। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए वीडियो में दिख रहे तीन युवकों — अभिषेक, अमित कुमार और कार्तिक जोशी की पहचान कर उन्हें हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने बताया कि इन युवकों के पास से बरामद हुई पिस्तौल एक लाइटर थी, जिसे उन्होंने बाज़ार से खरीदा था। 8 सितंबर को अभिषेक का जन्मदिन था और फेसबुक पर ज़्यादा लाइक्स और व्यूज़ पाने के चक्कर में उन्होंने यह ‘स्टंट’ किया।
पुलिस ने इन तीनों युवकों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की है। इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि सोशल मीडिया पर रातों-रात मशहूर होने की चाहत किस तरह युवाओं को जोखिम भरे और गैर-कानूनी काम करने के लिए उकसा रही है। यह मामला एक सीख है कि इंटरनेट पर लाइक्स और फॉलोअर्स के लिए अपनी सुरक्षा और भविष्य को दाँव पर लगाना बुद्धिमानी नहीं है।