Dehradun Police Crackdown on Public Drinking, 47 Arrested
सडक किनारे सजाए मयखाने तो पुलिस ले आई थाने
देहरादून, 10 सितंबर 2025 : देहरादून में सड़क किनारे मयखाने सजाने वालों को पुलिस थाने ले आई। पुलिस के विशेष अभियान के दौरान बीती रात प्रेमनगर और रायपुर इलाकों में 47 ऐसे लोगों को पकड़ा गया, जो सार्वजनिक जगहों पर खुलेआम शराब पी रहे थे। इन सभी को उठाकर थाने लाया गया और उनसे भारी जुर्माना भी वसूला गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर दून पुलिस सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने, हुड़दंग करने और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। इसी कड़ी में नौ सितंबर की रात, पुलिस की टीमें प्रेमनगर बाजार, नंदा की चौकी, सुद्धोवाला, झाझरा, बिधोली, पौंधा, और रायपुर के रिंग रोड व बाजार में सक्रिय हो गईं।
अभियान के दौरान, खुले में शराब पी रहे कुल 47 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया। पूछताछ और सख्त हिदायत देने के बाद, इन सभी के खिलाफ पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई और उनसे कुल 11,750 रुपये का जुर्माना भी वसूला गया। इसके अलावा, तीन वाहनों को भी सीज किया गया।
दून पुलिस का यह अभियान उन लोगों के लिए एक कड़ी चेतावनी है जो सार्वजनिक स्थानों पर माहौल खराब करते हैं। पुलिस ने साफ कर दिया है कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।