Indian Tourists Stranded in Nepal as Protests Turn Violent, Hotel Set Ablaze
भारतीय दूतावास ने जारी किए हेल्प लाइन नंबर
नई दिल्ली, 10 सितंबर 2025 : नेपाल में सोशल मीडिया पर लगे प्रतिबंध के बाद शुरू हुए विरोध प्रदर्शन अब हिंसक रूप ले चुके हैं। इन प्रदर्शनों ने राजनीतिक संकट को इतना गहरा दिया है कि प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को अपना पद छोड़ना पड़ा। इसी उग्र माहौल के बीच, राजधानी काठमांडू में एक बड़े होटल को आग के हवाले कर दिया गया है। नेपाल में जारी हिंसा के बीच कई भारतीय पर्यटक वहां फंस गए हैं। भारतीय दूतावास ने उनके लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किए हैं।
युवाओं, खासकर “जेनरेशन Z” के नेतृत्व में यह विरोध प्रदर्शन कुछ ही दिनों में पूरे देश में फैल गया। सरकार के खिलाफ गुस्सा इतना बढ़ा कि प्रदर्शनकारियों ने कर्फ्यू की परवाह किए बिना सरकारी इमारतों, नेताओं के आवासों पर हमला किया और आखिरकार प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंच गए।
सबसे ज़्यादा हिंसा की खबरें काठमांडू से आ रही हैं, जहाँ पर्यटकों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। ड्रोन से ली गई तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि शहर का एक मशहूर होटल पूरी तरह से जलकर राख हो गया है। इस घटना ने वहाँ मौजूद विदेशी नागरिकों की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता पैदा कर दी है।
फंसे हुए पर्यटकों के परिजनों ने भारत सरकार और भारतीय दूतावास से मदद की गुहार लगाई है। भारतीय दूतावास ने एक बयान जारी कर कहा है कि वह नेपाली अधिकारियों के साथ मिलकर स्थिति को सामान्य करने के प्रयास कर रहा है और जल्द से जल्द निकासी अभियान शुरू करेगा। दूतावास ने सभी भारतीय नागरिकों से सुरक्षित स्थानों पर रहने और किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है।
नेपाल में राजनीतिक अस्थिरता
प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद, नेपाल में राजनीतिक अनिश्चितता का माहौल है। संसद में बहुमत साबित करने में विफल रहने के बाद उन्हें पद छोड़ना पड़ा। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि सरकार ने सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाकर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हनन किया है। इस राजनीतिक संकट ने नेपाल में सामाजिक अशांति को और बढ़ा दिया है।
भारतीय दूतावास ने आपातकालीन स्थिति में मदद के लिए ये हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं:
- +977-9851107021
- +977-9851107025