Tehri Bus Accident Near Khadi: 2 Dead, 12 Injured in Ghansali-Haridwar Route Crash
टिहरी, 10 सितम्बर 2025 : आज सुबह करीब 10:10 बजे टिहरी जिले के खाड़ी के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जब घुत्तू-घनसाली से हरिद्वार जा रही बिश्वानाथ बस तीव्र मोड़ पर अनियंत्रित होकर क्रैश बेरियर से टकराई और सड़क पर पलट गई। बस में करीब 22 लोग सवार थे। हादसे में चालक सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लगभग 12 लोग घायल हुए हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी श्री आयुष अग्रवाल स्वयं घटनास्थल की ओर रवाना हुए और मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों का निरीक्षण किया। SSP ने चंबा थाना प्रभारी श्री दिलबर नेगी को घायलों की हर संभव सहायता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
चंबा पुलिस, SDRF और स्थानीय लोगों के सहयोग से बस में फंसे सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया। घायलों को 108 सेवा और निजी वाहनों के माध्यम से खाड़ी अस्पताल व जिला अस्पताल बौराड़ी पहुंचाया गया।
पुलिस प्रशासन ने घटना की गंभीरता को देखते हुए दुर्घटना के कारणों की जांच के आदेश दे दिए हैं। पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। प्रशासन की ओर से राहत कार्य जारी है।