PM Modi to Conduct Aerial Survey of Uttarakhand Disaster-Hit Areas
देहरादून, 11 सितंबर 2025 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के आपदा ग्रस्त क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। इसके बाद उनका देहरादून स्थित जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर एक उच्च स्तरीय बैठक का भी कार्यक्रम है। बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।
वर्ष 2013 में आई केदारनाथ त्रासदी के बाद सबसे बड़ी प्राकृतिक आपदा झेल रहे उत्तराखंड मैं हालात का जायजा लेकर अधिकारियों के साथ उसकी समीक्षा बैठक करने के लिए प्रधानमंत्री आज दून में होंगे। जानकारी के मुताबिक वह शाम 4:15 बजे जॉली ग्रांट एयरपोर्ट से आपदा ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने के लिए रवाना होंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी भी उनके साथ जाएंगे। वापस लौटकर प्रधानमंत्री जॉलीग्रांट में ही अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे जिसमें आपदा के दौरान प्रदेश को हुए आर्थिक नुकसान व भविष्य की योजनाओं से जुड़े पहलुओं पर चर्चा होगी। बैठक के बाद देर शाम प्रधानमंत्री जॉलीग्रांट से ही दिल्ली के लिए वापस रवाना होंगे।