Dehradun Police Arrests Two for Mercedes Car Theft
देहरादून, 12 सितंबर 2025 : देहरादून में चोरों ने एक हाई-प्रोफाइल चोरी को अंजाम दिया, लेकिन पुलिस की तत्परता ने उनकी योजना पर पानी फेर दिया। 11 सितंबर 2025 की सुबह, नेमि रोड, डालनवाला निवासी मानव जोहर की मर्सिडीज कार (DL 7C S 2101) उनके घर के बाहर से चोरी हो गई। शिकायत मिलते ही, डालनवाला पुलिस हरकत में आई और तुरंत एक टीम का गठन किया।
पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मैन्युअल पुलिसिंग के जरिए दो चोरों को लाडपुर के जंगलों से चोरी की गई मर्सिडीज कार के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए चोरों की पहचान 25 वर्षीय मोनू और अमन के रूप में हुई, दोनों कैनाल रोड, राजपुर के निवासी हैं।
पूछताछ में पता चला कि दोनों चोर नशे के आदी हैं और नशे की लत को पूरा करने के लिए उन्होंने इस चोरी को अंजाम दिया। चौंकाने वाली बात यह है कि उन्होंने घर के गार्ड के सो जाने का फायदा उठाया और उसके बगल में रखी कार की चाबी उठाकर मर्सिडीज को उड़ा ले गए। पकड़े जाने से बचने के लिए, उन्होंने चालाकी से गाड़ी की नंबर प्लेट को अखबार से ढका हुआ था। वे इस कार को शहर से बाहर ले जाकर बेचने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी ने उनकी साजिश को नाकाम कर दिया।