Uttarakhand Monsoon Active Again: Orange Alert for Dehradun and Other Districts
देहरादून, 13 सितंबर 2025 : राज्य में कुछ दिनों तक शांत रहने के बाद मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग में आज राज्य के कुछ जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार राज्य के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल एवं बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।
उत्तराखंड में सितंबर की शुरुआत में रिकॉर्ड तोड़ बारिश के बाद कुछ दिनों से लोगों को कुछ राहत मिली थी। लेकिन राज्य में शुक्रवार से एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है। बीते दिन राज्य के कुछ जिलों में वर्षा का तीव्रता और देखने को मिला। शनिवार के लिए भी मौसम विभाग ने देहरादून सहित कुछ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश की चेतावनी के बीच टिहरी जिला प्रशासन में एहतियात के तौर पर सभी स्कूलों में छुट्टी का आदेश जारी किया है। एक ऐसा ही आदेश सोशल मीडिया पर शुक्रवार देर शाम देहरादून में छुट्टी को लेकर भी वायरल हुआ जिसे तड़के जिला प्रशासन ने फर्जी घोषित कर दिया।
ऑरेंज अलर्ट के बाद देहरादून सहित सभी जिलों में आपदा रिस्पांस टीम को सचेत कर उचित निर्देश जारी किए गए हैं। भारी बारिश को देखते हुए नदी नालों में बारीकी से नजर रखी जा रही है। फिलहाल आज के बाद अगले 4 दिनों तक मौसम सामान्य बना रहेगा और हल्की-फुल्की बारिशों का दौर जारी रह सकता है।