Dehradun Police Nab Two Fake Sadhus in “Operation Kalnemi” Scam | Uttarakhand Crime News
देहरादून, 14 सितंबर 2025: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ‘ऑपरेशन कालनेमि’ अभियान के तहत, दून पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो ऐसे ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया है, जो साधु का वेश बनाकर महिलाओं को डरा-धमकाकर ठगी करते थे।
यह मामला रानीपोखरी थाना क्षेत्र का है। पुलिस को 10 सितंबर को एक महिला ने शिकायत की थी कि दो साधु भेषधारी व्यक्तियों ने उसकी सास को यह कहकर डराया कि उसके बेटे पर कोई दैवीय प्रकोप है और तीन दिन में उसकी मौत हो जाएगी।
पूजा-पाठ के नाम पर हड़पे पैसे और गहने
पीड़ित महिलाओं को डरा-धमकाकर इन ढोंगी बाबाओं ने पूजा-पाठ और जादू-टोने के नाम पर उनसे 3500 रुपये नकद और कान की बालियां ठग ली थीं। उन्होंने महिलाओं को धमकी भी दी थी कि अगर यह बात किसी को बताई तो परिवार को जान का खतरा होगा।
शिकायत मिलने के बाद, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिर की सूचना पर आज सुबह रानीपोखरी के संनगाँव मार्ग से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पंजाब से आए थे आरोपी
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान कहनूर (25) और गोपी (18) के रूप में हुई है, जो दोनों पंजाब के होशियारपुर जिले के भीमनगर के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके पास से 2100 रुपये नकद, पीड़िता की बालियां और ठगी में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की है।
पुलिस पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उन्होंने बताया कि वे भोले-भाले लोगों को डराकर इसी तरह पैसे और गहने ऐंठते थे। जिस दिन वे पकड़े गए, उस दिन भी वे किसी और महिला को ठगने की फिराक में थे।