Haridwar Wanted Criminal, Who Shot Cop, Dies by Suicide in Dehradun Police Encounter
देहरादून, 14 सितंबर 2025 : हरियाणा और हरिद्वार पुलिस से बचकर देहरादून में छिपे एक वांटेड अपराधी ने पुलिस की घेराबंदी में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस बदमाश ने एक दिन पहले ही हरिद्वार में हरियाणा पुलिस के सब-इंस्पेक्टर को गोली मारी थी।
यह घटना देहरादून के लक्ष्मण चौक की है, जहां अपराधी सुनील कपूर अपने एक रिश्तेदार के घर छिपा हुआ था। हरिद्वार और जिंद पुलिस को सूचना मिली थी कि सुनील देहरादून में छिपा है। इसके बाद देहरादून पुलिस की मदद से एक संयुक्त टीम ने उसके ठिकाने को चारों तरफ से घेर लिया।
पुलिस ने सुनील को सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन उसने आत्मसमर्पित करने के बजाय अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने तुरंत फॉरेंसिक टीम को बुलाया और घटनास्थल की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कर साक्ष्य जुटाए। सूचना मिलने पर देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे और अधिकारियों से घटना की जानकारी ली।
सुनील कपूर हरियाणा में धोखाधड़ी और अन्य कई मामलों में वांछित था। उसने 13 सितंबर 2025 को हरिद्वार बस स्टैंड के पास हरियाणा पुलिस के सब-इंस्पेक्टर सुरेंद्र को उस समय गोली मार दी थी, जब पुलिस उसे गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही थी। सुरेंद्र के पेट और हाथ में दो गोलियां लगी थीं। उनका इलाज फिलहाल एम्स अस्पताल में चल रहा है। इस घटना के बाद हरिद्वार में सुनील के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया गया था। मृतक सुनील कपूर, 36 वर्ष, जिंद हरियाणा के रहने वाला था। उसके खिलाफ हरियाणा और हरिद्वार में कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।