Kedarnath Heli Service Disrupted by Bad Weather; Bookings Full Till Sept 22
रुद्रप्रयाग, 15 सितंबर 2025: केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवाओं को दोबारा शुरू करने में खराब मौसम ने बाधा डाल दी है। लगभग दो महीने के बाद सोमवार से हेली सेवा शुरू की जानी थी। लेकिन खराब विजिबिलिटी और लगातार बारिश के कारण हेली सेवा का संचालन नहीं हो पाया। अब मौसम साफ होने पर ही मंगलवार से उड़ानें फिर से शुरू होने की उम्मीद है।
इस साल 2 मई को शुरू हुई हेली सेवाओं को उत्तरकाशी और केदारघाटी में हुए हेलीकॉप्टर हादसों के कारण अस्थायी तौर पर रोक दिया गया था। IRCTC की वेबसाइट पर 10 सितंबर से दोबारा बुकिंग शुरू हो चुकी है, जिसमें 22 सितंबर तक की सभी सीटें भर चुकी हैं। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, गृह सचिव शैलेश बगौली की अध्यक्षता में 10 सदस्यीय समिति ने एक नई मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) तैयार की है। अब हेलीकॉप्टर सेवाओं का संचालन इसी नई SOP के नियमों के अनुसार किया जाएगा।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक केदारनाथ क्षेत्र में रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है, जिससे हवाई सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। तीर्थयात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा शुरू करने से पहले मौसम और हेली सेवा की स्थिति की जानकारी जरूर ले लें।