Cloudburst in Sahastradhara, Dehradun: Rescue Operations Ongoing, Schools Closed
देहरादून, 16 सितंबर 2025 : देहरादून के पर्यटन स्थल सहस्त्रधारा में सोमवार देर रात आई प्राकृतिक आपदा ने क्षेत्र में अफरातफरी मचा दी। भारी बारिश के चलते कारलीगाढ़ इलाके में बादल फटने की घटना सामने आई है, जिससे कई दुकानें बह गईं और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
हालांकि राहत की बात यह रही कि अब तक किसी जनहानि की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन दो लोग लापता बताए जा रहे हैं। उनकी तलाश के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है।
घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन ने तत्परता दिखाई। जिलाधिकारी सविन बंसल ने स्वयं मोर्चा संभालते हुए रात में ही सभी संबंधित विभागों के साथ समन्वय कर राहत और बचाव कार्य शुरू करवा दिया। प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया गया है।
एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) की टीमें जेसीबी और अन्य मशीनों की सहायता से मलबा हटाने में जुटी हुई हैं। प्रशासन ने साफ किया है कि आपदा प्रबंधन के तहत सभी विभाग सक्रिय मोड पर हैं और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है।
डीएम सविन बंसल के निर्देश पर एसडीएम कुमकुम जोशी भी देर रात घटनास्थल पर पहुंचीं और राहत कार्यों की निगरानी की। जिला प्रशासन ने सुबह होते ही एहतियातन जिले के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया।
प्रशासन का कहना है कि लापता लोगों की खोजबीन प्राथमिकता पर है और प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता मुहैया करवाई जा रही है।