Dehradun DM’s On-Ground Visit to Phulet: Assessing Disaster Damage and Providing Relief
देहरादून, 19 सितंबर 2025 : देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने आपदा प्रभावित क्षेत्र फुलेत का दौरा किया। मलबे से पटे रास्तों से पैदल सफर कर करीब ढाई घंटे में फुलेत पहुंचे जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान, उन्होंने आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया और अधिकारियों को तत्काल राहत पहुँचाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने भूमि कटाव, फसल, भवन क्षति और पशु हानि के आकलन के लिए तहसीलदार, कृषि विभाग, उद्यान विभाग और लोक निर्माण विभाग (लोनिवी) के अधिकारियों को मौके पर ही रहकर काम करने के लिए कहा। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि मुआवजा अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे।
लोनिवी के अधिकारियों को क्षतिग्रस्त भवनों की टेक्निकल रिपोर्ट तुरंत जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, पीएमजीएसवाई को आपदा में लापता और मृत श्रमिकों का पूरा विवरण प्रस्तुत करने और मलबे से बंद पड़े रास्तों को तुरंत खोलने के लिए मौके पर ही धन स्वीकृत कर काम शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।
विद्यालयों से संबंधित समस्याओं के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी को क्षेत्र का दौरा कर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। जिलाधिकारी का यह दौरा यह दर्शाता है कि प्रशासन आपदा से प्रभावित लोगों को जल्द से जल्द मदद पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है।