96-Year-Old Jabar Singh Rawat Donates ₹7 Lakh to Uttarakhand CM Relief Fund
देहरादून, 20 सितम्बर 2025 : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में उस समय एक भावुक और प्रेरणादायक क्षण देखने को मिला, जब 96 वर्षीय जबर सिंह रावत ने अपने जीवन की पूंजी में से ₹7 लाख मुख्यमंत्री राहत कोष में दान कर दिए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शनिवार को मुख्यमंत्री आवास पर मुलाकात के दौरान रावत जी ने यह राशि राज्य में आपदा पुनर्निर्माण कार्यों के लिए सौंपी।
मुख्यमंत्री धामी ने रावत के इस योगदान की सराहना करते हुए कहा, “देवभूमि उत्तराखंड की मिट्टी में केवल आस्था और वीरता नहीं, बल्कि सेवा और संवेदनशीलता की भावना भी गहराई से बसी है। श्री जबर सिंह रावत इसका जीवंत उदाहरण हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि यह दान सिर्फ एक आर्थिक सहयोग नहीं, बल्कि जीवनभर के अनुभव, समाज के प्रति संवेदना और उत्तरदायित्व की भावना का प्रतीक है। “96 वर्ष की आयु में भी उनका यह समर्पण आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है,” मुख्यमंत्री ने भावुक होते हुए कहा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने श्री रावत को शॉल भेंट कर सम्मानित किया और पूरे प्रदेश की ओर से उनका आभार जताया। साथ ही, देहरादून कैंट क्षेत्र की विधायक सविता कपूर भी इस दौरान उपस्थित रहीं।