Haridwar Launches “No Helmet – No Petrol” Campaign to Boost Road Safety
हरिद्वार, 23 सितंबर 2025 : सड़क सुरक्षा को लेकर हरिद्वार में अब बड़ा कदम उठाया गया है। परिवहन विभाग ने “नो हेलमेट – नो पेट्रोल” अभियान की शुरुआत की है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी निखिल शर्मा ने बताया कि इस पहल की शुरुआत औद्योगिक क्षेत्र SIDCUL से की गई है।
अभियान के तहत फिलहाल चार पेट्रोल पंपों को चुना गया है। यहां बिना हेलमेट पहुंचे बाइक और स्कूटी सवारों को पेट्रोल नहीं मिलेगा। विभाग ने पेट्रोल पंप संचालकों को सख्त निर्देश दिए हैं कि केवल हेलमेट पहनकर आने वाले दोपहिया चालकों को ही पेट्रोल दिया जाए।
इस अभियान को प्रभावी बनाने के लिए परिवहन विभाग ने बाइक स्क्वाड भी तैनात किए हैं। ये टीमें न केवल बिना हेलमेट चालकों का चालान करेंगी, बल्कि मौके पर उन्हें सुरक्षित ड्राइविंग का महत्व भी समझाएंगी।
अधिकारियों का मानना है कि यह कदम आमजन को यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित करेगा और सड़क हादसों में कमी लाने में अहम भूमिका निभाएगा। हरिद्वार में शुरू हुई यह पहल आगे चलकर अन्य क्षेत्रों में भी लागू की जा सकती है।
