Dehradun-Paonta Sahib Highway Restoration Begins After Disaster
देहरादून, 23 सितम्बर 2025 : हाल ही में आई आपदा के कारण क्षतिग्रस्त हुए देहरादून-पांवटा साहिब राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात को जल्द बहाल करने की तैयारी युद्धस्तर पर जारी है। भारी बारिश और तूफान से टौंस नदी पर बना पुल टूट जाने के बाद से इस मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई थी। इसके चलते देहरादून से सेलाकुई, हरबर्टपुर, विकासनगर, चकराता और पांवटा साहिब की कनेक्टिविटी बाधित हो गई, जिससे स्थानीय लोगों और खासकर नंदा की चौकी व बिद्यौली क्षेत्र में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
डीएम सविन बंसल के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग ने नंदा की चौकी के पास क्षतिग्रस्त मोटर पुल की जगह वैकल्पिक पुल निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। विभाग ने पुल की एप्रोच तैयार कर ली है और नदी में ह्यूम पाइप डालने का काम तेजी से किया जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि कुछ ही दिनों में पांवटा राजमार्ग पर यातायात आंशिक रूप से बहाल हो जाएगा। तब तक जिला प्रशासन ने वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था सुनिश्चित की है।
वहीं, फिलहाल पीएमजीएसवाई की 15 ग्रामीण सड़कों पर आवाजाही बाधित है, जिन्हें खोलने का काम लगातार जारी है। प्रशासन प्रभावित क्षेत्रों में राहत और पुनर्वास कार्यों के साथ-साथ क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों के आकलन और पुनर्निर्माण में जुटा हुआ है।
जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि रायपुर सहित जिले की सभी तहसीलों में विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई है। साथ ही क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों की मरम्मत का काम तेजी से किया जा रहा है और तब तक वैकल्पिक व्यवस्था से लोगों को पानी उपलब्ध कराया जा रहा है।