SGRRU celebrates NSS Foundation Day with cultural programs in Dehradun
देहरादून, 24 सितंबर 2025 : श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय (एसजीआरआरयू) में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और उत्साहपूर्ण भागीदारी के माध्यम से सेवा और समाजसेवा का संदेश दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सेवा योजना उत्तराखण्ड की राज्य समन्वयक सुनैना रावत ने शिरकत की।
विश्वविद्यालय परिसर स्थित पटेल नगर कैंपस के आॅडिटोरियम में दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर माननीय सलाहकार प्रो. डॉ. प्रथप्पन के पिल्लई, कुलसचिव डॉ. लोकेश गम्भीर, एनएसएस समन्वयक डॉ. नवीन गौरव और कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कमला ध्यानी भी उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि सुनैना रावत ने विश्वविद्यालय को एनएसएस की तीन स्वतंत्र स्ववित्तपोषित इकाइयों की सौगात देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि एनएसएस युवाओं के लिए समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण का सबसे सशक्त मंच है। यह योजना विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, जिम्मेदारी और सहयोग की भावना का विकास करती है। उन्होंने स्वयंसेवकों से आह्वान किया कि वे ग्रामीण विकास, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य और स्वच्छता जैसे क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभाएँ।
माननीय सलाहकार प्रो. डॉ. प्रथप्पन के पिल्लई ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना समाज में सेवा और त्याग की भावना को बढ़ावा देती है। उन्होंने स्वयंसेवकों से अपेक्षा की कि वे समाजसेवा को जीवन का अंग बनाकर राष्ट्र निर्माण में योगदान दें। कुलपति ने एनएसएस को विद्यार्थियों के सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास का सशक्त मंच करार दिया।
कुलसचिव डॉ. लोकेश गम्भीर ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि सेवा का भाव ही सच्ची शिक्षा का आधार है। उन्होंने कहा कि युवा तभी सफल कहलाते हैं, जब वे जरूरतमंद वर्गों की सहायता के लिए आगे आते हैं।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के फेकल्टी सदस्य, संकायाध्यक्ष और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। छात्र-छात्राओं की प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम की शोभा और बढ़ा दी तथा स्थापना दिवस को यादगार बना दिया।
