Tulas Institute Dehradun organizes blood donation camp, 95 units collected
देहरादून, 24 सितम्बर 2025 : तुलाज़ इंस्टीट्यूट, देहरादून ने आईएमए ब्लड बैंक के सहयोग से अपने कैंपस में एक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया। शिविर में छात्रों और संकाय की उत्साही भागीदारी से कुल 95 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जो जरूरतमंदों की जान बचाने में सहायक होगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ तुलाज़ ग्रुप की सेक्रेटरी संगीता जैन ने किया। इस अवसर पर वाइस चेयरमैन रौनक जैन, वाइस प्रेसिडेंट (टेक्नोलॉजी) डॉ. राघव गर्ग और अन्य वरिष्ठ प्रबंधन सदस्य भी मौजूद रहे। उनकी उपस्थिति और मार्गदर्शन ने आयोजन को और प्रेरणादायी बना दिया।
शिविर में 130 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और रक्तदान किया। संस्थान प्रबंधन ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज को लाभ पहुँचाने के साथ-साथ छात्रों में सहानुभूति, नागरिकता की भावना और सामाजिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देते हैं।
संस्थान ने आईएमए ब्लड बैंक टीम, चिकित्सा विशेषज्ञों और छात्र स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया, जिनकी मदद से शिविर सुरक्षित और सफलतापूर्वक संपन्न हो सका। तुलाज़ इंस्टीट्यूट ने दोहराया कि वह विद्यार्थियों में तकनीकी व व्यावसायिक उत्कृष्टता के साथ सामाजिक मूल्यों और सेवा-भावना को विकसित करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगा।