AIIMS Rishikesh Director Prof. Meenu Singh Named Among World’s Top 2% Scientists by Stanford
ऋषिकेश, 4 अक्टूबर 2025: उत्तराखंड और देश के लिए गर्व की बात है कि एम्स ऋषिकेश की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह को स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, कैलिफोर्निया द्वारा जारी विश्व के श्रेष्ठतम दो प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में लगातार दूसरी बार शामिल किया गया है। यह उपलब्धि न केवल संस्थान बल्कि पूरे भारत के लिए सम्मान की बात है।
वैश्विक सूची में भारतीय वैज्ञानिकों का सम्मान
विश्वभर के 66 हजार से अधिक शीर्ष वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं को इस सूची में स्थान दिया गया है। इनमें से लगभग तीन हजार वैज्ञानिक भारत से चयनित हुए हैं। यह सूची उन शोधकर्ताओं को सम्मानित करती है जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में अनुसंधान, तकनीकी और नवाचार के जरिये महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
बच्चों के श्वास रोगों में शोध के लिए मिला स्थान
प्रो. मीनू सिंह का चयन बच्चों के श्वास रोगों के प्रभावी उपचार, अनुसंधान और नवाचार में उनके विशिष्ट योगदान के आधार पर हुआ है। एम्स ऋषिकेश में उन्होंने बाल चिकित्सा विभाग के अंतर्गत कई महत्वपूर्ण शोध किए हैं, जिनसे न केवल बच्चों के इलाज के नए रास्ते खुले हैं बल्कि चिकित्सा अनुसंधान के क्षेत्र में भी नई दिशा मिली है।
संस्थान ने दी बधाई
एम्स ऋषिकेश के वरिष्ठ अधिकारियों और संकाय सदस्यों ने प्रो. मीनू सिंह को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी है और विश्वास जताया है कि उनका योगदान भविष्य में भी स्वास्थ्य क्षेत्र को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।