Doctors Successfully Remove 13 Kg Tumor in Dehradun | Shri Mahant Indresh Hospital
देहरादून, 6 अक्टूबर 2025 : चिकित्सा क्षेत्र में एक बड़ी सफलता दर्ज की गई है। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के सर्जरी विभाग ने हाल ही में 20 वर्षीय युवती के पेट से 13 किलो 200 ग्राम वजन की विशाल गांठ (ओवेरियन लार्ज ट्यूमर) निकालकर चिकित्सा जगत में मिसाल कायम की है।
मरीज को लंबे समय तक इस गांठ के बारे में कोई जानकारी नहीं थी और वह सामान्य जीवन जी रही थी। अचानक तेज पेट दर्द की शिकायत पर उसे परिवार के साथ अस्पताल लाया गया। प्रारंभिक जांच में वरिष्ठ सर्जन डॉ. जे.पी. शर्मा ने पेट में असामान्य रूप से बड़ी गांठ पाई, जो महत्वपूर्ण अंगों पर दबाव डाल रही थी।
डॉ. शर्मा ने तुरंत ऑपरेशन की सलाह दी। चार घंटे तक चले इस जटिल ऑपरेशन को डॉ. जे.पी. शर्मा और उनकी टीम—डॉ. पुनीत त्यागी, डॉ. दिपांकर नयाल, डॉ. पुष्किन पोखरियाल और एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. नेहा—ने सफलतापूर्वक अंजाम दिया। ऑपरेशन के बाद युवती की सेहत सामान्य है और उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। श्री महंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने सर्जरी टीम को इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर बधाई दी।