Uttarakhand CM Dhami Orders Fast-Track Development of Haldwani Sports University and Lohaghat Women’s Sports College
देहरादून, 6 अक्टूबर 2025 : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में आयोजित खेल विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को राज्य में खेल अवसंरचना को और मजबूत करने तथा युवाओं को खेलों के प्रति अधिक प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेलों के दौरान तैयार की गई खेल सुविधाओं का नियमित रखरखाव और प्रभावी उपयोग सुनिश्चित किया जाए, ताकि राज्य में खेल गतिविधियां निरंतर गति से आगे बढ़ती रहें। उन्होंने निर्देश दिए कि राज्यभर में नियमित खेल प्रतियोगिताएं आयोजित कर इन परिसंपत्तियों का अधिकतम उपयोग हो।
मुख्यमंत्री धामी ने हल्द्वानी में प्रस्तावित खेल विश्वविद्यालय और लोहाघाट में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज की कार्यवाही में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं के शीघ्र क्रियान्वयन से खिलाड़ियों को उच्चस्तरीय प्रशिक्षण सुविधाएं मिलेंगी, जिससे उत्तराखंड खेल जगत में नई पहचान बनाएगा।
उन्होंने कहा कि न्याय पंचायत स्तर से लेकर विधायक, सांसद और मुख्यमंत्री चैंपियनशिप ट्रॉफी जैसी प्रतियोगिताओं के आयोजन से युवाओं की भागीदारी बढ़ेगी। साथ ही, खेल एवं युवा कल्याण विभाग को अग्निवीर भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को भी आवश्यक सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी 39वें राष्ट्रीय खेलों को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण, संसाधन, पुरस्कार, छात्रवृत्ति और बीमा सुरक्षा के लाभ समयबद्ध रूप से दिए जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि निजी क्षेत्र और कॉरपोरेट जगत की भागीदारी से खेल अवसंरचना का विस्तार किया जाए।
बैठक में खेल मंत्री रेखा आर्या, खेल परिषद के उपाध्यक्ष हेमराज बिष्ट, प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा, सचिव शैलेश बगोली, निदेशक आशीष चौहान सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।