Anemia Mukt Bharat Campaign Launched in Dehradun | Iron Tablets Distributed to School Children
देहरादून, 07 अक्टूबर 2025 : देहरादून जिले में ‘एनीमिया मुक्त भारत’ अभियान के तहत साप्ताहिक आयरन फोलिक एसिड वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. मनोज कुमार शर्मा ने सेंट थॉमस स्कूल में बच्चों को आयरन की गोलियां खिलाकर इस अभियान का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के तहत कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को गुलाबी रंग की आयरन टैबलेट और कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों को नीली टैबलेट दी गईं। इस अवसर पर सीएमओ डॉ. शर्मा ने बच्चों को एनीमिया के दुष्प्रभावों और उसके स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आयरन और फोलिक एसिड की नियमित खुराक बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए बेहद जरूरी है।
उन्होंने बच्चों को संतुलित आहार लेने, हरी सब्जियां, फल और पोषक तत्वों से भरपूर भोजन अपनाने तथा जंक फूड से बचने की सलाह दी।
डॉ. शर्मा ने बताया कि जिले के सभी निजी विद्यालयों में हर सोमवार को साप्ताहिक आयरन वितरण कार्यक्रम चलाया जाएगा, ताकि बच्चों को एनीमिया से बचाया जा सके और वे स्वस्थ व सशक्त भविष्य की ओर अग्रसर हों।