Dr. Neeraj Kohli elected President of State Ayurvedic Doctors Association, Uttarakhand
देहरादून, 7 अक्टूबर 2025। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सक संघ (उत्तराखंड) के नए पदाधिकारियों का चुनाव आज शांतिपूर्ण और पारदर्शी वातावरण में संपन्न हुआ। इस चुनाव में डॉ. नीरज कोहली को संघ का अध्यक्ष चुना गया, जबकि डॉ. राम किशोर भट्ट वरिष्ठ उपाध्यक्ष और डॉ. हरदेव सिंह रावत महासचिव पद पर निर्वाचित हुए।
महिला उपाध्यक्ष पद पर डॉ. नीतू कार्की तथा पुरुष उपाध्यक्ष पद पर डॉ. सुधांशु कपिल को चुना गया। सचिव का दायित्व डॉ. दीपक गंगवार को सौंपा गया, जबकि मंडलीय सचिव (कुमाऊं) के रूप में डॉ. संदीप कुमार चौधरी और मंडलीय सचिव (गढ़वाल) के रूप में डॉ. दुष्यंत पाल निर्वाचित हुए। इसके अतिरिक्त डॉ. त्रिभुवन बेंजवाल साहित्य एवं विज्ञान गोष्ठी सचिव, डॉ. गजेंद्र सिंह बसेड़ा कोषाध्यक्ष, डॉ. वीरेंद्र सिंह चंद आय-व्यय निरीक्षक तथा डॉ. विवेक सतलेवाल प्रचार सचिव बने।
चुनाव प्रक्रिया की निगरानी मुख्य निरीक्षक डिप्टी सेक्रेटरी श्री महावीर सिंह द्वारा की गई। इस अवसर पर जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी देहरादून डॉ. मिथिलेश कुमार, संयोजक एवं संयुक्त निदेशक डॉ. आर.पी. सिंह, संयुक्त निदेशक डॉ. गिरीश जंगपांगी, संयुक्त निदेशक होम्योपैथी डॉ. सरबजीत सिंह और श्री हरीश आर्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
प्रदेश के सभी जिलों से 516 वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी एवं चिकित्सा अधिकारी इस अवसर पर शामिल हुए। शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए इस चुनाव ने राज्य के आयुर्वेदिक चिकित्सक समुदाय में एकता, पारदर्शिता और संगठनात्मक सशक्तिकरण का संदेश दिया।