Drunk Bus Driver Arrested in Uttarkashi, Pilgrims Sent Safely to Yamunotri
उत्तरकाशी, 09 अक्टूबर 2025 : जिला पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा और यातायात अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत धरासू पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने नगुण बैरियर पर चेकिंग के दौरान यात्रियों से भरी एक बस के चालक को नशे की हालत में वाहन चलाते हुए पकड़ा, जिसके बाद बस को मौके पर ही सीज कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, चेकिंग के दौरान बस नगुण बैरियर पर पहुंची। पुलिस द्वारा जब चालक से पूछताछ की गई, तो उसके नशे में होने की पुष्टि हुई। तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने चालक को हिरासत में लिया और बस को सीज कर दिया।
बस में कर्नाटक से आए तीर्थयात्री सवार थे, जो यमुनोत्री धाम की यात्रा पर थे। यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पुलिस ने तुरंत दूसरी बस की व्यवस्था की और सभी यात्रियों को सुरक्षित रूप से आगे की यात्रा के लिए रवाना किया।पुलिस प्रशासन ने बताया कि सड़क सुरक्षा अभियान के तहत मदिरा सेवन कर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। ऐसे मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।