Dehradun Police Busts ATM Theft Gang Trained from YouTube, 4 Arrested
देहरादून, 11 अक्टूबर 2025 : तकनीक का दौर है—कुछ लोग इससे जीवन आसान बना रहे हैं, तो कुछ इसे जुर्म का जरिया बना बैठे हैं। देहरादून की डोईवाला पुलिस ने ऐसे ही चार युवकों को गिरफ्तार कर पर्दा उठा दिया है, जो यूट्यूब वीडियो देखकर एटीएम से नकदी उड़ाने की “ट्रेनिंग” ले रहे थे!
घटना का खुलासा:
मिस्सरवाला स्थित एक्सिस बैंक एटीएम में 7 और 8 अक्टूबर को अजीब मामला सामने आया—ग्राहकों के पैसे खाते से तो कट रहे थे, लेकिन मशीन से कैश बाहर नहीं आ रहा था। जांच में पता चला कि एटीएम की असली कैश ट्रे के ऊपर चोरों ने “डमी ट्रे” फिट कर दी थी, जिससे नोट मशीन के भीतर ही फंस जाते थे। जब ग्राहक परेशान होकर लौट जाते, तो ये “तकनीकी ठग” मौके पर पहुंचकर रकम निकाल लेते थे।
गिरफ्तारी की कहानी:
पुलिस ने करीब 100 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, मुखबिरों को सक्रिय किया और आखिरकार लक्ष्मण सिद्ध मंदिर के पास बलेनो कार (DL-10-CZ-3593) से चारों को दबोच लिया। पकड़े गए अभियुक्त हैं —
1️⃣ गौरव चौहान (21 वर्ष), डोईवाला निवासी
2️⃣ अमन कुमार (25 वर्ष), दिल्ली निवासी
3️⃣ रोहित पुंज, दिल्ली निवासी
4️⃣ जितेंद्र सिंह, दिल्ली निवासी
इनके पास से ₹13,000 नगद, एक डमी कैश ट्रे और चोरी में प्रयुक्त कार बरामद की गई।
पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा:
अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने यह पूरा “स्किल सेट” यूट्यूब वीडियो देखकर सीखा था। उनके निशाने पर देहरादून के रायपुर और राजपुर क्षेत्र के कई एटीएम भी थे, और वे आगे अन्य जिलों में जाकर भी वारदात करने की योजना बना रहे थे।