CM Pushkar Singh Dhami attends Uttaranchal Press Club Diwali Festival 2025, announces welfare measures for journalists
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तरांचल प्रेस क्लब के दीपावली महोत्सव में की शिरकत
देहरादून, 13 अक्टूबर 2025 : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित दीपावली महोत्सव-2025 में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने लक्की ड्रॉ विजेताओं को पुरस्कृत किया और सभी पत्रकारों को दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तरांचल प्रेस क्लब की भूमि के आवंटन की कार्यवाही प्रगति पर है। भूमि आवंटन पूर्ण होते ही प्रेस क्लब के लिए एक भव्य भवन का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य आंदोलन से लेकर आज तक प्रदेश के विकास में पत्रकारों की लेखनी ने अहम भूमिका निभाई है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि “पत्रकार समाज के दीपक हैं, जो अंधकार को दूर कर समाज को सही दिशा दिखाते हैं।” उन्होंने सभी से इस दीपावली पर स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का आह्वान करते हुए कहा कि विकसित भारत और विकसित उत्तराखंड के निर्माण के लिए स्वदेशी को बढ़ावा देना आवश्यक है।
पत्रकारों के कल्याण का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार उनकी समस्याओं के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है। पत्रकारों की सुरक्षा, स्वास्थ्य बीमा, आकस्मिक सहायता और आवासीय योजनाओं के तहत कई पहल की जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पत्रकार पेंशन योजना के तहत पत्रकार कल्याण कोष का बजट 5 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये किया गया है। साथ ही, पत्रकारों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन और मीडिया सेंटर्स के आधुनिकीकरण का कार्य भी शुरू किया गया है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि पत्रकार सच्चाई और जनहित के लिए जिस समर्पण से कार्य करते हैं, वह सराहनीय है। वे न केवल सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों को उजागर करते हैं बल्कि लोकतंत्र को जीवंत रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
इस अवसर पर विधायक खजान दास, आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष विनय रुहेला, दायित्वधारी हेमराज बिष्ट, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी, उत्तरांचल प्रेस क्लब अध्यक्ष भूपेंद्र कंडारी, महामंत्री सुरेंद्र डसीला समेत अनेक पत्रकार उपस्थित रहे।
SEO (in English):
Slug: cm-dhami-uttaranchal-press-club-diwali-festival-2025
Meta Title: CM Pushkar Singh Dhami attends Uttaranchal Press Club Diwali Festival 2025, announces welfare measures for journalists
Meta Description: UCM Pushkar Singh Dhami attends Uttaranchal Press Club Diwali Festival 2025, announces welfare measures for journaliststtarakhand CM Pushkar Singh Dhami attended the Uttaranchal Press Club’s Diwali Mahotsav in Dehradun, highlighting journalists’ vital role in democracy and announcing enhanced welfare schemes, including a ₹10 crore Journalist Welfare Fund.
Focus Key Phrase: CM Dhami Uttaranchal Press Club Diwali Festival 2025