Haridwar Dowry Case: Woman Burnt Alive, Uttarakhand Women Commission Orders Strict Action
हरिद्वार, 13 अक्टूबर 2025 : हरिद्वार जनपद के रोशनाबाद क्षेत्र में दहेज प्रताड़ना के चलते विवाहिता को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने के मामले ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। घटना के संज्ञान में आते ही उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल को तत्काल और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
मामला रोशनाबाद के एक गाँव का है, जहाँ विवाहिता को उसके पति , ससुर, सास, ननद और जेठ द्वारा कथित रूप से 11 अक्टूबर 2025 को पेट्रोल डालकर जला दिया गया। आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल पक्ष लंबे समय से भारती को प्रताड़ित कर रहा था। पीड़िता की बहन ने बताया कि शादी के शुरुआती महीने सामान्य रहे, लेकिन बेटी के जन्म के बाद से उसकी बहन पर अत्याचार बढ़ते गए। 24 सितंबर 2025 को बच्ची के जन्म के बाद उसे लगातार मारपीट और धमकियों का सामना करना पड़ा।
इस वीभत्स घटना में वह 80 प्रतिशत तक झुलस गई है और वर्तमान में एम्स ऋषिकेश में भर्ती है, जहाँ उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने आरोपी पति सहित परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की उच्चस्तरीय जांच जारी है।
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने कहा “यह अत्यंत निंदनीय और मानवता को झकझोर देने वाली घटना है। किसी भी कीमत पर आरोपी बख्शे नहीं जाएंगे। हर दोषी को कानून के तहत कठोरतम सजा दिलाई जाएगी।”
उन्होंने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि आयोग पूरी तरह उनके साथ है I