SGRR University Sports Festival 2025: Nursing School Wins Basketball, Anshika and Vikhyat Shine in Table Tennis
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय खेलोत्सव-2025
देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय खेलोत्सव-2025 का तीसरा दिन खिलाड़ियों के जोश और उत्साह से सराबोर रहा। बुधवार को आयोजित क्रिकेट, बैडमिंटन, वॉलीबाल, टेबल टेनिस और बास्केटबॉल प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
बालिका वर्ग की बास्केटबॉल प्रतियोगिता में स्कूल ऑफ नर्सिंग ने दमदार प्रदर्शन करते हुए स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड कॉमर्स स्टडीज को पराजित कर बाजी मारी। वहीं बालिका वर्ग क्रिकेट फाइनल में स्कूल ऑफ बेसिक एंड एप्लाइड साइंस ने स्कूल ऑफ नर्सिंग को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। मैच में नर्सिंग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 62 रन का लक्ष्य दिया था, जिसका पीछा करते हुए बेसिक एंड एप्लाइड साइंस ने चार गेंद शेष रहते मात्र एक विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज की।
बालक वर्ग वॉलीबाल में स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेज ने स्कूल ऑफ बेसिक एंड एप्लाइड साइंसेज को 21-18, 21-19 से मात दी।
टेबल टेनिस में भी जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले — बालिका वर्ग में अंशिका रावत (स्कूल ऑफ बेसिक एंड एप्लाइड साइंस) ने बबली रावत (स्कूल ऑफ मैनेजमेंट) को हराया, जबकि बालक वर्ग में विख्यात (स्कूल ऑफ पैरामैडिकल एंड एलाइड हेल्थ साइंसेज) ने चंद्रभान सिंह (स्कूल ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज) को परास्त किया।
इसी तरह बालक वर्ग बास्केटबॉल में स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज ने स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी को शिकस्त दी।
बैडमिंटन प्रतियोगिता में भी कड़े मुकाबले हुए — बालक वर्ग एकल में अभिषेक (स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग) ने तनिष्क (स्कूल ऑफ फार्मेसी) को हराया, जबकि बालिका वर्ग में नायसा (स्कूल ऑफ बेसिक एंड एप्लाइड हेल्थ साइंसेज) ने प्रिया (स्कूल ऑफ मैनेजमेंट) को मात देकर जीत अपने नाम की।
खेलोत्सव के तीसरे दिन खिलाड़ियों के उमंग और प्रतिस्पर्धा ने माहौल को खेलभावना और उत्साह से भर दिया।