Uttarakhand Tightens Border Surveillance to Crack Down on Adulterated Sweets This Diwali
देहरादून, 16 अक्टूबर 2025 : उत्तराखंड सरकार ने त्योहारों के मौसम में मिलावटी खाद्य पदार्थों की रोकथाम के लिए प्रदेश की सीमाओं पर विशेष निगरानी बढ़ा दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर चलाए जा रहे “मिलावट पर जीरो टॉलरेंस” अभियान के तहत सीमावर्ती जिलों—देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंहनगर और नैनीताल—में विशेष चेकिंग टीमों को तैनात किया गया है, ताकि बाहरी राज्यों से मिलावटी मावा और मिठाइयाँ प्रदेश में प्रवेश न कर सकें।
स्वास्थ्य सचिव एवं आयुक्त खाद्य संरक्षा व औषधि प्रशासन डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि दीपावली तक पूरे प्रदेश में स्पेशल टास्क फोर्स की तर्ज पर निगरानी दल गठित किए गए हैं। प्रत्येक जिले से रोजाना रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी जा रही है, ताकि अभियान की तीव्रता और जांच के दायरे को बढ़ाया जा सके। सचिव ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे सस्ती और खुले मावे से बचें, और मिठाई खरीदते समय ब्रांड, पैकिंग और एक्सपायरी डेट जरूर जांचें।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेशवासियों को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि त्योहारों में दूध, मावा और मिठाई जैसी वस्तुओं की मांग बढ़ जाती है, इसलिए किसी भी संदिग्ध सामग्री या प्रतिष्ठान पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
डॉ. आर. राजेश कुमार ने साफ किया कि सीमाओं, मंडियों और शहरी क्षेत्रों में गहन निरीक्षण जारी रहेगा। खाद्य सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एफएसएसएआई एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान प्रदेशवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और मिलावटी पदार्थों के कारोबार में लिप्त लोगों को चेतावनी देने के उद्देश्य से लगातार चलाया जा रहा है।
हाल की बड़ी कार्रवाई:
अमानतगढ़: महिंद्रा एसयूवी-500 से 10 क्विंटल मावा बरामद, नमूने रुद्रपुर प्रयोगशाला भेजे गए। वाहन चालक और मावे के मालिक से पूछताछ जारी।
रुड़की: दिल्ली से आ रहे वाहन से 10 लीटर मावा जब्त, बिना तापमान नियंत्रण और लाइसेंस के परिवहन। बरामद मावा मौके पर नष्ट किया गया।
देहरादून: हर्रावाला, मोहकमपुर, हरिद्वार रोड और सहसपुर क्षेत्र में मिठाई और दुग्ध उत्पादों का निरीक्षण; कलाकंद, घी और दूध उत्पादों के नमूने जांच के लिए संग्रहित।