BSNL Diwali Offer 2025: ₹1 Recharge with Unlimited Calling and 2GB Daily Data in Uttarakhand
देहरादून, 18 अक्टूबर 2025 : दीपावली के अवसर पर भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने अपने ग्राहकों के लिए विशेष उपहार की घोषणा की है। उत्तराखंड परिमंडल में कंपनी ने “एफआरसी ₹1 दिवाली बोनांजा” प्लान लॉन्च किया है। यह ऑफर 15 अक्टूबर से 15 नवंबर 2025 तक लागू रहेगा और प्रदेश के सभी नए तथा पोर्ट कराने वाले ग्राहकों को इसका लाभ मिलेगा।
इस योजना के तहत, जो ग्राहक नई बीएसएनएल सिम खरीदेंगे या किसी अन्य नेटवर्क से बीएसएनएल में पोर्ट कराएंगे, उन्हें केवल ₹1 के पहले रिचार्ज (First Recharge Coupon) पर अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 2 जीबी हाई-स्पीड डेटा और 100 एसएमएस प्रतिदिन की सुविधा दी जाएगी।
बीएसएनएल उत्तराखंड परिमंडल के मुख्य महाप्रबंधक कुलविन्दर कुमार ने बताया कि यह ऑफर उपभोक्ताओं के उत्साह और मांग को ध्यान में रखकर शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर शुरू किए गए “एफआरसी ₹1 फ्रीडम ऑफर” को शानदार प्रतिक्रिया मिली थी, जिसके बाद यह नया दिवाली ऑफर लॉन्च किया गया है।
कंपनी का कहना है कि यह योजना “हर घर बीएसएनएल – आत्मनिर्भर भारत की ओर” के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।