Ranikpokhri Women Brighten Diwali with Local Gift Hampers | Empowered by CM Sashakt Bahna Utsav Yojana
देहरादून, 18 अक्टूबर 2025 : इस दीपावली रानीपोखरी की गलियाँ सिर्फ दीयों की रौशनी से नहीं, बल्कि महिलाओं के सपनों की चमक से भी जगमगा उठी हैं। मुख्यमंत्री सशक्त बहन उत्सव योजना के तहत डोईवाला ब्लॉक की स्वाभिमान क्लस्टर लेवल फेडरेशन की महिलाओं ने अपनी मेहनत और रचनात्मकता से ऐसे आकर्षक दीपावली गिफ्ट हैंपर तैयार किए हैं, जिन्होंने स्थानीय बाजारों में नई जान फूंक दी है।
इन हैंपरों में रोस्टेड काजू, बादाम, शहद, जैविक नमकीन, दीए, मोमबत्तियाँ, मठरी और LED लाइटें शामिल हैं — सब कुछ ‘मेड इन उत्तराखंड’। ग्रामीण महिलाएं इन्हें सरकारी विभागों, निजी कंपनियों और बाजारों में बेच रही हैं। हर हैंपर से उन्हें 20 प्रतिशत तक की बचत हो रही है।
वोकल फॉर लोकल से आत्मनिर्भरता तक
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी इन महिलाओं को 8 लाख रुपये का कम्यूनिटी इन्वेस्टमेंट फंड मिला, जिसके सहारे उन्होंने 800 गिफ्ट हैंपर तैयार करने का लक्ष्य रखा। अब तक 600 से अधिक हैंपर बिक चुके हैं, और डिमांड लगातार बढ़ रही है।
रानीपोखरी स्थित उत्तरा एम्पोरियम, जॉली ग्रांट एयरपोर्ट, हिमालयन हॉस्पिटल, ग्राम्य विकास विभाग एवं कृषि विभाग से महिलाओं को बड़े ऑर्डर मिले हैं। इससे न केवल उनकी आय बढ़ी है, बल्कि आत्मनिर्भरता की भावना भी मजबूत हुई है।
“दीप सजाने के साथ, हमने भविष्य भी सजाया है”
फेडरेशन अध्यक्ष संगीता शर्मा कहती हैं,
“हम अब सिर्फ घर नहीं, अपनी आर्थिक पहचान भी रोशन कर रही हैं। हर हैंपर हमारे परिश्रम, उम्मीद और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है।”
जिला मिशन प्रबंधक अपर्णा बहुगुणा ने बताया,
“मुख्यमंत्री सशक्त बहन उत्सव योजना ग्रामीण महिलाओं के लिए अवसरों का उत्सव बन चुकी है। हर त्यौहार पर उनके बनाए उत्पाद अब बाजार की पहली पसंद बन रहे हैं।”
इन स्थानों से है सबसे ज्यादा डिमांड
📍 रानीपोखरी स्थित उत्तरा एंपोरियम
📍 जॉलीग्रांट एयरपोर्ट
📍 हिमालयन हॉस्पिटल, जौलीग्रांट
📍 ग्राम्य विकास एवं कृषि विभाग
इस दीपावली, जब आप अपने घर रोशनी से सजाएँ — तो याद रखें, हर हस्तनिर्मित दीया और हर गिफ्ट हैंपर के पीछे किसी महिला के सपनों की लौ जल रही है।
यही है असली ‘वोकल फॉर लोकल’ की रौशनी।