Speeding Thar Runs Over Three Policemen in Dehradun, Driver Arrested
देहरादून, 19 अक्टूबर 2025 : राजधानी देहरादून में रविवार तड़के एक दर्दनाक हादसे में तेज रफ्तार थार वाहन ने चेकिंग ड्यूटी में तैनात तीन पुलिसकर्मियों को रौंद डाला। हादसा सुबह करीब 3:45 बजे आराघर टी-जंक्शन पर हुआ, जब सिपाही सुगनपाल, सचिन और कमला प्रसाद वाहनों की नियमित जांच कर रहे थे।
इसी दौरान एक काली थार को रुकने का संकेत दिया गया, लेकिन चालक ने वाहन की गति और बढ़ा दी और तीनों जवानों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों पुलिसकर्मी सड़क पर दूर जा गिरे। साथी पुलिसकर्मियों ने मौके पर घेराबंदी कर आरोपी चालक मोहम्मद उमर उर्फ ताहिर, निवासी ईसी रोड डालनवाला, को दबोच लिया। वाहन को सीज कर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
घायल पुलिसकर्मियों को पहले नजदीकी अस्पताल और बाद में सिनर्जी अस्पताल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत को अब स्थिर बताया है।
वर्दी पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा – एसएसपी
एसएसपी अजय सिंह ने सिनर्जी अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना और चिकित्सकों को बेहतर उपचार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर हमला कानून व्यवस्था को चुनौती है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आरोपी को सख्त सजा दिलाई जाएगी।