Doon Police Brings Festive Joy to Elderly on Diwali in Dehradun
देहरादून, 21 अक्टूबर 2025 : दीपावली के पावन अवसर पर जब पूरा शहर जगमगा रहा था, वहीं दून पुलिस ने इस रोशनी का एक हिस्सा उन बुजुर्गों के जीवन में भी पहुंचाया जो त्योहार अकेले मना रहे थे। एसएसपी देहरादून के निर्देश पर पुलिसकर्मियों ने सोमवार को शहर के विभिन्न इलाकों में जाकर वरिष्ठ नागरिकों के साथ दीपावली की खुशियां साझा कीं।
पुलिस के जवानों ने बुजुर्गों से स्नेहपूर्वक मुलाकात की, उनका हालचाल जाना और उन्हें फल व मिष्ठान भेंट किए। दीप जलाने और शुभकामनाएं देने के इस विशेष पल में कई बुजुर्गों की आंखें नम हो उठीं। उन्होंने भावुक होकर पुलिसकर्मियों को आशीर्वाद दिया और कहा कि इस दीपावली उन्हें सच में “परिवार” का एहसास हुआ।
एसएसपी देहरादून ने बताया कि त्योहारों के समय कई वरिष्ठ नागरिक अकेलेपन का सामना करते हैं। ऐसे में दून पुलिस न केवल उनकी सुरक्षा बल्कि उनके साथ भावनात्मक रूप से जुड़ाव की जिम्मेदारी भी महसूस करती है। इसी पहल के तहत सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में रह रहे वरिष्ठ नागरिकों से नियमित संपर्क बनाए रखें और उनके सुख-दुख में सहभागी बनें।
इस पहल से न केवल बुजुर्गों के चेहरों पर मुस्कान लौटी बल्कि समाज में “संवेदनशील पुलिस” की छवि भी और मजबूत हुई।
