Encounter in Doiwala: Two Criminals Injured, One Absconding — Dehradun Police Launch Search Operation
देहरादून, 23 अक्टूबर2025 : देर रात डोईवाला के लालतप्पड़ क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार, लालतप्पड़ इलाके में सघन चेकिंग के दौरान पुलिस को संदिग्ध बदमाशों की सूचना मिली थी। इस पर लालतप्पड़ बैरियर पर पुलिस ने नाकाबंदी की, लेकिन रोकने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी, जबकि एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर फरार हो गया। घायल बदमाशों को उपचार के लिए सीएचसी डोईवाला ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जौलीग्रांट अस्पताल रेफर किया गया। फरार बदमाश की तलाश में देर रात तक पुलिस की सर्च और कांबिंग ऑपरेशन जारी रहा।
घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी देहरादून स्वयं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का निरीक्षण किया। बाद में उन्होंने अस्पताल जाकर घायलों और पुलिस कर्मियों से विस्तृत जानकारी ली।
पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ में घायल बदमाशों की पहचान सोहेल खान (25) पुत्र नूर मोहम्मद निवासी ईसी रोड, करनपुर और शानू (23) पुत्र नौशाद निवासी चावला चौक, नालापानी रोड, करनपुर के रूप में हुई है। दोनों हाल ही में दून चिकित्सालय के सामने हुई फायरिंग की घटना में वांछित थे और उनके खिलाफ कोतवाली नगर में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज है।
पुलिस ने मौके से एक स्कूटी, दो तमंचे, जिंदा कारतूस और खोखा बरामद किया है। फरार बदमाश की तलाश में देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में हाई अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, एसएसपी ने रात में जोगीवाला चौकी पहुंचकर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग अभियान का भी जायजा लिया।
SEO (English):
- Slug: encounter-in-doiwala-two-criminals-injured-one-absconding
- Meta Title: Encounter in Doiwala: Two Criminals Injured, One Absconding — Dehradun Police Launch Search Operation
- Meta Description: Two criminals injured in a police encounter at Doiwala’s Laltappar area, Dehradun. One suspect escaped into the forest. Both injured were wanted in Doon Hospital firing case.
- Focus Key Phrase: Doiwala police encounter
